खालीपन

" एक ग्लास अगर खाली है
तो उसमें क्या भरा है ? "
- पूछ रहा था एक विद्वान
गाँव में
घूम -घूम कर लोगों से ,
" अगर ग्लास खाली है
तो उसमें भरा है-
उसका खालीपन ,
उसकी तन्हाई "
- एक साहित्यिक बोला I
" नहीं !
अगर ग्लास खाली है
तो
उसमें हवा भरी है "
- विज्ञान का एक विधार्थी चहका I
"पागल है क्या ?
अगर खाली ही है
तो फिर भरा क्या होगा -
ख़ाक ! "
- भीड़ बोली I
"सूरत है मेरे महबूब की !
देखो उसका गोल - सा चेहरा ,
उसकी नीली - नीली आंखें "
- एक आशिक गुनगुनाया I
उत्तर बदलते रहे ,
विवाद बढ़ता गया ,
मार -पीट की नौबत आ गयी ...
विद्वान ने जब चाहा
बीच - बचाव करना
भीड़ चिल्लाई -
" उटपटांग सवाल पूछता है
मारो इसे ! "
सुना है -
सबने उसे मार डाला I
प्रश्न अब भी यथावत है I
हाँ !
ग्लास का खालीपन
अब
लोगों में भरा है I
© नील कमल 18/05/2013 11:30 AM
" एक ग्लास अगर खाली है
तो उसमें क्या भरा है ? "
- पूछ रहा था एक विद्वान
गाँव में
घूम -घूम कर लोगों से ,
" अगर ग्लास खाली है
तो उसमें भरा है-
उसका खालीपन ,
उसकी तन्हाई "
- एक साहित्यिक बोला I
" नहीं !
अगर ग्लास खाली है
तो
उसमें हवा भरी है "
- विज्ञान का एक विधार्थी चहका I
"पागल है क्या ?
अगर खाली ही है
तो फिर भरा क्या होगा -
ख़ाक ! "
- भीड़ बोली I
"सूरत है मेरे महबूब की !
देखो उसका गोल - सा चेहरा ,
उसकी नीली - नीली आंखें "
- एक आशिक गुनगुनाया I
उत्तर बदलते रहे ,
विवाद बढ़ता गया ,
मार -पीट की नौबत आ गयी ...
विद्वान ने जब चाहा
बीच - बचाव करना
भीड़ चिल्लाई -
" उटपटांग सवाल पूछता है
मारो इसे ! "
सुना है -
सबने उसे मार डाला I
प्रश्न अब भी यथावत है I
हाँ !
ग्लास का खालीपन
अब
लोगों में भरा है I
© नील कमल 18/05/2013 11:30 AM
मेरा ग्लास अब भी खाली है, अद्भुत कविता लेकिन क्या मैं जान सकता हूँ कि इस कविता के पीछे किस ग्लास का हाथ है ?........
ReplyDeleteमुझे पता है कि आप समझ गये होंगे.....................
Ans- All of above.................
ReplyDelete