भीड़ में मैं तन्हा बच्चा
भीड़ में मैं तन्हा बच्चा
चारों ओर है घुप्प अँधेरा
बस बेबसी का बसेरा
जाने कब आए सवेरा
आस भी अब खाए गच्चा
भीड़ में मैं तन्हा बच्चा
भीड़ में मैं तन्हा बच्चा
स्नेह - सिक्त साथ छुटा
तन्हाई ने हमको लूटा
रब से अब विश्वास रूठा
मौत आ जाए तो अच्छा
भीड़ में मैं तन्हा बच्चा
भीड़ में मैं तन्हा बच्चा
भीड़ में मैं तन्हा बच्चा
चारों ओर है घुप्प अँधेरा
बस बेबसी का बसेरा
जाने कब आए सवेरा
आस भी अब खाए गच्चा
भीड़ में मैं तन्हा बच्चा
भीड़ में मैं तन्हा बच्चा
स्नेह - सिक्त साथ छुटा
तन्हाई ने हमको लूटा
रब से अब विश्वास रूठा
मौत आ जाए तो अच्छा
भीड़ में मैं तन्हा बच्चा
भीड़ में मैं तन्हा बच्चा
No comments:
Post a Comment