और अगर कह दूँ कि वो तुम हो फिर ?
हो ही नहीं सकता ! मैं जानती हूँ खुद को । तुमने अपनी कविताओं में जितनी तारीफें लिखीं हैं, मैं उतनी सुंदर कहाँ ? बनाओ मत मुझे। सच बताओ न । कौन है वो ?
होठ खामोश हो गये थे मेरे । आँखें अब भी कह रही थीं- हाँ ! तुम हो ! तुम ही तो हो । जिसे चाहा है मैंने पागलों की तरह । कितनी हिम्मत से कह सका एक बार । काश ! तुम समझ पाती ।
वो जिद करती रही देर तक। बताओ न ! कौन है वो ? वह फिर से अपना नाम सुनना चाह रही थी । देखना चाह रही थी कि कविता के हर्फों में कितनी सुंदर लगती है वो ।
#लप्रेक सा कुछ 02
© नील कमल 04.02.2016
हो ही नहीं सकता ! मैं जानती हूँ खुद को । तुमने अपनी कविताओं में जितनी तारीफें लिखीं हैं, मैं उतनी सुंदर कहाँ ? बनाओ मत मुझे। सच बताओ न । कौन है वो ?
होठ खामोश हो गये थे मेरे । आँखें अब भी कह रही थीं- हाँ ! तुम हो ! तुम ही तो हो । जिसे चाहा है मैंने पागलों की तरह । कितनी हिम्मत से कह सका एक बार । काश ! तुम समझ पाती ।
वो जिद करती रही देर तक। बताओ न ! कौन है वो ? वह फिर से अपना नाम सुनना चाह रही थी । देखना चाह रही थी कि कविता के हर्फों में कितनी सुंदर लगती है वो ।
#लप्रेक सा कुछ 02
© नील कमल 04.02.2016
No comments:
Post a Comment